पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी ने ईडी के द्वारा भेजे गए ताज़ा समन के मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। ईडी की ओर से यह समन पश्चिम बंगाल में हुए कथित कोयला घोटाले को लेकर भेजा गया है। इस ताज़ा समन में अभिषेक बनर्जी और रूजिरा से 21 और 22 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।