पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी ने ईडी के द्वारा भेजे गए ताज़ा समन के मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। ईडी की ओर से यह समन पश्चिम बंगाल में हुए कथित कोयला घोटाले को लेकर भेजा गया है। इस ताज़ा समन में अभिषेक बनर्जी और रूजिरा से 21 और 22 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।
कोयला घोटाला: ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए सांसद अभिषेक बनर्जी
- पश्चिम बंगाल
- |
- 21 Mar, 2022
ईडी की ओर से यह समन पश्चिम बंगाल में हुए कथित कोयला घोटाले को लेकर भेजा गया है।
उधर, कोलकाता पुलिस ने ईडी के 3 वरिष्ठ अफसरों को फिर से समन भेजा है।

इससे पहले अभिषेक और उनकी पत्नी ईडी के समन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट भी गए थे और यह अपील की थी कि वे पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली नहीं बुलाया जाना चाहिए।
लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को बीती 11 मार्च को खारिज कर दिया था। इसके बाद ईडी की ओर से दोनों को ताज़ा समन भेजे गए थे।