दिल्ली विधानसभा के नतीजे आने में बस कुछ घंटे शेष हैं। रिवाज़ के मुताबिक़ मीडिया ने अंदाज करने की कोशिश की है कि 11 फरवरी को किस पार्टी की जीत होगी। आम आदमी पार्टी (आप) आराम से बहुमत हासिल करके सरकार बनाती हुई दीख रही है। एग्जिट पोल बताते हैं कि बीजेपी पिछली बार के मुक़ाबले अपनी हालत बेहतर तो कर लेगी लेकिन वह 'आप' से बहुत पीछे ही रहेगी। यह बड़ी बात है क्योंकि बीजेपी ने इस अर्द्धराज्य का किला फतह करने में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था।