एप्पल टीवी प्लस की एक वेबसीरीज़ है, साइलो (SILO) जो आपको 300 साल बाद की एक डिस्टोपियन दुनिया में ले जाती है। यह एक वर्टिकल सोसाइटी है जहाँ लोग कई मंजिलों में बसे हुए हैं। यहाँ मनुष्यों के जीवन को बचाने के नाम पर उनके अधिकारों का शोषण बहुत ही साधारण बात है। जो लोग ज़्यादा जानकारी लेना चाहते हैं, साइलो के बाहर की दुनिया और असलियत के बारे में जानना चाहते हैं उन्हें दूसरों की सुरक्षा के नाम पर मार दिया जाता है। लेकिन इतनी अमानवीय सोसाइटी में भी बच्चों की देखभाल की व्यवस्था बहुत चाक-चौबंद है। साइलो की सोसाइटी में हर जगह कैमरे हैं जिससे लोगों को ‘कंट्रोल’ किया जा सके पर साइलो में बच्चों को इन कैमरों से मुक्त रखा गया है, यहाँ पर हर हाल में बच्चों की देखभाल को सुनिश्चित किया जाता है।