जॉर्जटाउन इंस्टिट्यूट फॉर पीस, वीमेन एंड सिक्योरिटी द्वारा जारी किये जाने वाले 'शांति, महिला व सुरक्षा सूचकांक में भारत को 170 देशों में 148वाँ स्थान मिला है। ऐसा ही कुछ हाल विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किये जाने वाले वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट 2021 में भी था, जहाँ भारत को 156 देशों में 140वां स्थान प्राप्त हुआ था। वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट 2021 में भारत 2020 के मुक़ाबले एक साल में ही 28 स्थान नीचे खिसक गया था। लेकिन इन दिनों भारत में मनमाफिक न आए सूचकांकों को नकारने का चलन न सिर्फ सरकार के स्तर पर चलाया जा रहा है बल्कि नकारने के इस जुनून में भारत के तमाम नए पुराने सेफोलॉजिस्ट भी शामिल हो चुके हैं।