बीते बुधवार, 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘यूट्यूब फैनफेस्ट इंडिया-2023’ को संबोधित किया। अपने लगभग 5 मिनट के सम्बोधन का अंत पीएम मोदी ने "मेरे सभी अपडेट प्राप्त करने के लिए मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें और घंटी आइकन दबाएं", यह कहते हुए किया। सोशल मीडिया में उनके इस कदम को लेकर तरह-तरह की आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया। कोई उन पर ‘पद की गरिमा’ को लेकर प्रश्न उठा रहा है तो कोई ‘नैतिकता’ को लेकर उन पर सवाल उठा रहा है। व्यक्तिगत रूप से मुझे इसमें कोई कमी समझ नहीं आती, मुझे नहीं लगता कि कानून या संविधान उन्हे अपने चैनल को सबस्क्राइब करने वाली अपील करने के लिए रोकता है।