रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स नाम की वैश्विक संस्था द्वारा प्रतिवर्ष किये जाने वाले सर्वेक्षण में दुनिया भर के देशों को वहाँ उपलब्ध ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ के आधार पर रैंकिंग दी जाती है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत की स्थिति इस सूचकांक/सर्वेक्षण में बहुत ही गंभीर अवस्था में है। यदि पिछले 4 सालों की ही रैंकिंग पर नज़र डालें तो यह एहसास हो जायेगा कि भारत में ‘मीडिया’ के साथ क्या किया जा रहा है। 2019 में भारत इस सूचकांक में 140वें, 2020 और 2021 में 142वें, 2022 में 150वें और 2023 में गिरकर 161वें स्थान पर पहुँच चुका है।