18 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के पास अब इतना समय है कि वो यूट्यूबर बन गए हैं। खैर यह तो एक जुमला है। जाहिर सी बात है कि उनके पास एक टीम होगी जो इस काम को अंजाम दे रही होगी। लेकिन इस पर अपडेट का फैसला तो पीएम मोदी को ही करना होगा। मान लीजिए किसी कर्मचारी ने गलती कर दी तो क्या होगा। ऐसे में मोदी का कुछ न कुछ हस्तक्षेप तो जरूर रहेगा। हमारी स्तंभकार वंदिता मिश्रा अगर यह कह रही हैं कि मोदी जी आपके अपडेट्स का इंतजार रहेगा तो इसमें कोई बुराई नहीं है। अगर आप लोगों ने मोदी जी का चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो फौरन करें लेकिन मोदी जी के अपडेट की चीरफाड़ सिर्फ सत्य हिन्दी पर होगी, इसलिए सत्य हिन्दी के यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें ताकि पता चलता रहे कि मोदी जी ने फलां बात क्यों कही और कही भी तो किसलिए कही। सत्य सिर्फ सत्यहिन्दी पर।