न्याय का संबंध ‘सुविधा’ से नहीं ‘सतर्कता’ से है। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई यौन हिंसा को लेकर सरकार और न्यायपालिका दोनो की प्रतिक्रिया आई है। सभी इसका स्वागत कर रहे हैं और शायद एक हद तक यह सही भी है लेकिन यह सुविधा की प्रतिक्रिया है, सतर्कता की नहीं!