उत्तर प्रदेश चुनाव, 2022 के नतीजे आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल चुका है। जल्द ही पार्टी अपना नेता चुनकर सरकार बना लेगी। बहुत से अखबार और मीडिया चैनल्स योगी आदित्यनाथ को बीजेपी का सबसे बड़ा नेता बता रहे हैं और पीएम मोदी को ‘महाब्रांड’ की संज्ञा दी जा रही है। अखबारों की नजर में देश का प्रधानमंत्री एक ‘ब्रांड’ का रूप ले चुका है। विशेषज्ञों की राय है कि लोगों ने मुद्दों पर नहीं ‘ब्रांड मोदी’ को वोट दिया है। अर्थात प्रदेश में कुछ भी हो जाए लेकिन वोट ‘ब्रांड’ के नाम पर ही जाएगा। लेकिन मैं ऐसा नहीं मानती।
लखीमपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों में से सभी में बीजेपी को जीत मिली। लखीमपुर वही क्षेत्र है जहां बीजेपी के सांसद और गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर किसानों को जीप से कुचल देने का आरोप है। तो क्या यह मान लिया जाए कि क्षेत्र की जनता को ‘ब्रांड मोदी’ की ज्यादा फ़िक्र थी और बेरहमी से कुचले गए किसानों की नहीं। क्या यह मान लिया जाए कि क्षेत्र की जनता ने बीजेपी को जिताकर किसानों को जीप से कुचले जाने को अपनी सहमति दे दी है?
क्या मीडिया का प्रोपेगेंडा भावुक भारतीयों को ठग रहा है?
- विमर्श
- |
- |
- 29 Mar, 2025

पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आए तो पता चला कि तमाम गंभीर मुद्दे गौण हो गए और जनता ने भावनाओं में बहकर मतदान किया। लेकिन क्या इससे वो मुद्दे खत्म हो गए। जानिए ये सब क्यों हुआ।