मुझे आशा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ समय पहले की घटनाओं को भूले तो नहीं होंगे। लेकिन जब भी वो उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर खुद को शाबाशी दें, तब उन्हे उन्नाव बलात्कार मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की उस स्वतः संज्ञान टिप्पणी को जरूर याद कर लेना चाहिए; जिसमें न्यायालय ने कहा था “इस केस में विचलित करने वाली बात यह है कि कानून व्यवस्था की पूरी मशीनरी और सरकारी अधिकारी, इस अपराध के षड्यन्त्र में शामिल थे और कुलदीप सिंह सेंगर के सीधे प्रभाव में थे”।