उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो दिवसीय नेशनल क्लाइमेट कॉन्क्लेव का आयोजन 10 से 11 अप्रैल के बीच किया गया। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। पर्यावरण के अतिशोषण पूर्ण रवैये के प्रति सावधान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी और स्वार्थ प्रेरित दृष्टिकोण से भविष्य के नकारात्मक परिणामों को रोकना मुश्किल होगा।