उत्तर प्रदेश में माफ़िया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या ने उस ख़बर को दबा दिया जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए, द वायर के एक साक्षात्कार कार्यक्रम में कहा कि “प्रधानमंत्री जी को भ्रष्टाचार से कोई बहुत नफरत नहीं है”। भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ़ ऐसा आरोप कोई सामान्य बात नहीं है। कोई भी दावे के साथ यह नहीं कह सकता कि सत्यपाल मलिक द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया गया भ्रष्टाचार संबंधी आरोप कितना सही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह इस आरोप पर निष्क्रिय प्रतिक्रिया दी है, वह तमाम सवालों को जरूर खड़ा करता है।