इलाहाबाद विश्वविद्यालय का दृश्य लोगों को शायद कुछ दिनों तक न भूले जब पुलिस छात्रों को कमरों से निकाल निकाल कर मार रही थी। पुलिस ने जहां चाहा वहाँ मारा किसी की हथेलियाँ फट गईं तो किसी छात्र की कलाई मरोड़ दी, किसी को पेट पर मारा तो किसी को जांघ पर, जिन छात्रों की पीठ लाठी की मार से काली पड़ गयी है उन्हें वो दर्द जिंदगी भर याद रहेगा।