बद्रीनाथ, में हुए विधानसभा उप-चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजेन्द्र भण्डारी चुनाव हार गए हैं। भण्डारी को काँग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने हराया। राजेन्द्र भण्डारी इससे पहले काँग्रेस से ही विधायक थे लेकिन बीते लोकसभा चुनावों के पहले काँग्रेस से बीजेपी में शामिल हो गए थे। बद्रीनाथ सीट जीतने के लिए बीजेपी के सांसदों, विधायकों, कैबिनेट मंत्रियों के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पूरा जोर लगा दिया था लेकिन इसके बावजूद जनता ने बीजेपी को नकार दिया। कुछ लोग इसे शायद मात्र एक राजनैतिक हार के रूप में ही देख रहे हों लेकिन इस हार में पर्यावरण के क्षरण का दृष्टिकोण भी शामिल किया जाना चाहिए।
सरकार को न वनों की चिंता है, न ही आदिवासियों की
- विमर्श
- |
- |
- 29 Mar, 2025

सात राज्यों के उपचुनाव में उत्तराखंड के बद्रीनाथ विधानसभा का नतीजा भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। दरअसल, बद्रीनाथ के चुनाव नतीजे को पर्यावरण से देखने की जरूरत है। स्तंभकार वंदिता मिश्रा इस जीत को पर्यावरण से क्यों जोड़ना चाहती हैं, बता रही हैं इस लेख मेंः