2024 का साल, लगातार चलने वाला वह तीसरा साल है, जब पूरा भारत भीषण हीटवेव का सामना कर रहा है। 2022 से शुरू हुई ये हीटवेव लगातार बढ़ ही रही है। मोटे तौर पर  भारत में हीटवेव का मतलब मैदानी इलाकों में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान का होना है।