नार्वे के नाटककार हेनरिक इब्सन (1828 -1906) और हाल में हुए प्रयागराज के कुंभ मेले के हादसे को जोड़ना अजीब लग सकता है। कहां एक यूरोपियन नाटककार और कहां इक्सीसवीं सदी में अभी चल रहे कुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन प्रशासनिक लापरवाही से जुड़ी दुर्घटनाएं (जिसमें कई लोगों की मृत्यु हुई)! और उसके बाद भी हो रहीं त्रासदियां। कोई संबंध है?
भारंगम 2025 में `अजातशत्रु’ का मंचन: हेनरिक इब्सन और कुंभ का हादसा
- विविध
- |
- |
- 10 Feb, 2025

भारंगम 2025 में नाटक ‘अजातशत्रु’ का मंचन हुआ। जानिए, हेनरिक इब्सन, इस नाटक और कुंभ हादसे की त्रासदी के बीच क्या संबंध है।
प्रथमदृष्टया तो सबंध नहीं लगता है। लेकिन यहीं तो कला की खूबी है कि भूगोल और समय में दूर होने के वावजूद कई कड़ियाँ जुड़ जाती हैं। इसीलिए तो हजारों साल पहले लिखे गए महाभारत के अलग-अलग प्रसंगों को लेकर नए मुद्दों के आलोक में आज भी नाटक- उपन्यास लिखे जा रहे हैं और उनकी आधुनिक व्याख्याएँ की जा रही हैं। इसे ध्यान में रखें तो इब्सन और कुंभ के मेले में हुए हादसे के तार जुड़ जाते हैं। या ये भी कहा जा सकता है कि ऐसा करने का प्रयास किया गया है। चलिए पूरा प्रंसग बताया जाए।