नार्वे के नाटककार हेनरिक इब्सन (1828 -1906) और हाल में हुए प्रयागराज के कुंभ मेले के हादसे को जोड़ना अजीब लग सकता है। कहां एक यूरोपियन नाटककार और कहां इक्सीसवीं सदी में अभी चल रहे कुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन प्रशासनिक लापरवाही से जुड़ी दुर्घटनाएं (जिसमें कई लोगों की मृत्यु हुई)! और उसके बाद भी हो रहीं त्रासदियां। कोई संबंध है?