उत्तराखंड में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भी बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री कौन होगा इसे तय नहीं कर पा रहा है। इसके पीछे वजह साफ है कि पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव हार गए हैं। 10 मार्च को चुनाव नतीजे आने के एक हफ्ते के बाद भी बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं ले पाया है।
उत्तराखंड: अगर पुष्कर धामी नहीं तो कौन होगा मुख्यमंत्री?
- उत्तराखंड
- |
- 17 Mar, 2022
पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा चुनाव हारने के बाद से ही धामी के अलावा सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, अनिल बलूनी, अजय भट्ट और रमेश पोखरियाल निशंक के नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में रहे हैं।

निश्चित रूप से इससे राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच असमंजस का माहौल है। मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तमाम बड़े नेताओं नवनिर्वाचित विधायकों से सवाल पूछ रहे हैं लेकिन आला नेताओं का जवाब यही है कि हाईकमान जिसे तय करेगा वही मुख्यमंत्री बनेगा।
बीते 1 हफ्ते में उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष से लेकर पिछली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों, उत्तराखंड के महामंत्री (संगठन) और राज्य के तमाम नेताओं से बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व बातचीत कर चुका है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष उत्तराखंड के कई नेताओं की राय जान चुके हैं।