कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी ने भी पार्टी में असंतुष्ट नेताओं के G-23 गुट से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी ने इस गुट के नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से गुरुवार को मुलाकात की। इससे पहले सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद से बात की।
राहुल भी असंतुष्ट नेताओं को मनाने में जुटे, हुड्डा से की मुलाकात
- राजनीति
- |
- 17 Mar, 2022
सोनिया और राहुल के द्वारा G-23 गुट के नेताओं से बातचीत करने से यह माना जाना चाहिए कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के भीतर उठा तूफान अब शांत हो सकता है।

इससे यही लगता है कि गांधी परिवार G-23 गुट के असंतुष्ट नेताओं को मनाने की कोशिशों में जुट गया है।
हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस के बड़े नेता हैं और लंबे वक्त से G-23 गुट की बैठकों में शामिल होते रहे हैं। कहा जाता है कि हुड्डा उनके बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष ना बनाए जाने से नाराज हैं।