बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 59 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पुरानी सीट खटीमा से और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी अपनी पुरानी सीट हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे।
उत्तराखंड: बीजेपी की पहली सूची जारी, खटीमा से लड़ेंगे सीएम धामी
- उत्तराखंड
- |
- 20 Jan, 2022
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से जबकि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज चौबट्टाखाल से और बंशीधर भगत कालाढूंगी से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने नई दिल्ली में पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज चौबट्टाखाल से, बंशीधर भगत कालाढूंगी से, बिशन सिंह चुफाल डीडीहाट से, गणेश जोशी मसूरी से, रेखा आर्य सोमेश्वर से और डॉक्टर धन सिंह रावत श्रीनगर से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
इसके अलावा ऋषिकेश से विधानसभा स्पीकर प्रेम चंद्र अग्रवाल, रायपुर से उमेश शर्मा काऊ, धर्मपुर से विनोद चमोली, राजपुर रोड से पूर्व मंत्री खजान दास और देहरादून कैंट से बीजेपी ने सविता कपूर को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।