उत्तराखंड के पुरोला में जिला प्रशासन ने कल 15 जून को होने वाली महापंचायत पर रोक लगा दी है। शहर में धारा 144 भी लगा दी गई है। प्रशासन से महापंचायत की अनुमति मांगी गई थी लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। जिस प्रधान एसोसिएशन ने इसकी घोषणा की थी, उसने पीछे हटने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के लोकल नेताओं ने कहा वो इस महापंचायत को अपने हाथ में ले रहे हैं। पुरोला और अन्य स्थानों पर कुछ पोस्टर और पर्चे चिपकाए गए हैं, जिनमें मुसलमानों से 15 जून से पहले इलाके को खाली करने को कहा गया है। इसी बीच पुरोला, गंगोत्री, जौलीग्रांट आदि इलाकों में कुछ मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों को बंद करा दिया गया, उनके साथ बदसलूकी की गई। इस संबंध में कुछ वीडियो सामने आए, जिनमें मुस्लिम दुकानदारों को सामान आदि ले जाते देखा गया।