उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए पुष्कर सिंह धामी ने शपथ भी नहीं ली थी कि पार्टी में ही विरोध के स्वर की ख़बरें आने लगी थीं। कई विधायकों के नाराज़ होने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि इसमें वे नेता नाराज़ हैं जो पार्टी में वरिष्ठ हैं। एक रिपोर्ट में तो कहा गया है कि पिछली तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में मंत्री इस फ़ैसले से असहमत बताए जा रहे हैं। तो सवाल है कि राज्य में जल्द ही कोई नया मुख्यमंत्री तो नहीं आएगा? हालाँकि, बीजेपी के प्रवक्ता ने इन ख़बरों को खारिज किया है और कहा है कि बीजेपी के सभी विधायक एकजुट हैं।