उत्तराखंड में शुक्रवार रात को हुए एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। रावत के बारे में कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि रावत के साथ ही रायपुर सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है।