उत्तराखंड में शुक्रवार रात को हुए एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। रावत के बारे में कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि रावत के साथ ही रायपुर सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है।
उत्तराखंड: हरक सिंह रावत का मंत्री पद से इस्तीफ़ा, बीजेपी का इनकार
- उत्तराखंड
- |
- |
- 24 Dec, 2021
उत्तराखंड में शुक्रवार रात को हुए एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। रावत के बारे में कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।

हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत और किसी अन्य नेता के इस्तीफ़े से इनकार किया है।
उत्तराखंड में फिर से सरकार बनाने का सपना संजो रही बीजेपी को कुछ ही महीनों में यह एक और जोरदार झटका लगा है। अक्टूबर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक पुत्र संजीव आर्य ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में वापसी की थी।
हरक सिंह रावत उन विधायकों में शामिल थे, जो 2016 में कांग्रेस से बग़ावत कर बीजेपी में शामिल हुए थे। रावत का उत्तराखंड की सियासत में बड़ा क़द है।