लुधियाना की अदालत के परिसर में हुए बम धमाके को लेकर पंजाब पुलिस ने कहा है कि धमाके में मारा गया शख्स ड्रग्स से जुड़े कुछ कागजातों को नष्ट करना चाहता था। इस शख्स का नाम गगनदीप सिंह है और वह पुलिस महकमे में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था।
लुधियाना धमाका: ड्रग्स से जुड़े कागजातों को नष्ट करना चाहता था हमलावर
- पंजाब
- |
- |
- 25 Dec, 2021
धमाके के बाद से ही तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे क्योंकि बेअदबी की घटनाओं के कारण पहले से ही पंजाब का माहौल बेहद तनावपूर्ण है।

उसे 2019 में नौकरी से निकाल दिया गया था और इसके बाद वह ड्रग तस्करी के एक मामले में 2 साल तक जेल में भी रहा था इस साल सितंबर में ही वह जेल से बाहर आया था।
पंजाब पुलिस के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने शनिवार को कहा कि गगनदीप सिंह को ड्रग्स मामले में अदालत में पेश होना था इसलिए उसने अदालत में रखे दस्तावेजों को खत्म करने का प्लान बनाया।