टिकट बंटवारे के बाद उत्तराखंड बीजेपी में कई नेता बगावत पर उतर आए हैं। पार्टी की ओर से 59 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद कई वरिष्ठ नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है तो कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
टिकट बंटवारे के बाद उत्तराखंड बीजेपी में घमासान
- उत्तराखंड
- |
- 22 Jan, 2022
बग़ावत की खबरों के बाद बीजेपी नेतृत्व सक्रिय हो गया है। उत्तराखंड में पार्टी के बड़े नेताओं को टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उत्तराखंड में दो मंडल हैं। कुमाऊं और गढ़वाल। पहले बात करते हैं कुमाऊं के इलाके की। कुमाऊं में नैनीताल सीट से टिकट मांग रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्य बेहद नाराज हैं।
दिनेश आर्य नैनीताल सीट से टिकट मांग रहे थे लेकिन उनकी जगह चंद दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आईं सरिता आर्य को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। दिनेश आर्य का कहना है कि वे पिछले तीन दशक से पार्टी की सेवा कर रहे हैं लेकिन उनकी मेहनत को नजरअंदाज किया जाता रहा है। इस सीट से टिकट मांग रहे वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने भी निर्दलीय लड़ने का एलान कर दिया है।
दिनेश आर्य नैनीताल सीट से टिकट मांग रहे थे लेकिन उनकी जगह चंद दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आईं सरिता आर्य को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। दिनेश आर्य का कहना है कि वे पिछले तीन दशक से पार्टी की सेवा कर रहे हैं लेकिन उनकी मेहनत को नजरअंदाज किया जाता रहा है। इस सीट से टिकट मांग रहे वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने भी निर्दलीय लड़ने का एलान कर दिया है।