दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 11,486 मामले दर्ज किए गए, जो कल की संख्या 10,756 से क़रीब सात प्रतिशत अधिक है।

  • शहर में एक दिन में 45 मौतें दर्ज की गईं जो 5 जून के बाद एक ही दिन में सबसे अधिक मौतें हैं। पिछले साल 5 जून को 68 मौतें हुई थीं।
  • पॉजिटिविटी दर अब घटकर 16.36 फ़ीसदी रह गई है।  15 जनवरी को दिल्ली में यही पॉजिटिविटी दर 30.64 प्रतिशत थी।