समाजवादी पार्टी ने शनिवार को इस बात का एलान कर दिया है कि पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव करहल सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। बीते कई दिनों से यह सवाल सियासी गलियारों में तैर रहा था कि आखिर अखिलेश यादव कौन सी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे।