उत्तराखंड में मतदान होने के बाद राज्य की बीजेपी इकाई से लगातार असंतोष की खबरें आ रही हैं। पहले हरिद्वार से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाए थे तो अब दो और विधायकों ने कहा है कि उन्हें चुनाव में हराने के लिए स्थानीय बीजेपी नेताओं ने भितरघात किया है।
उत्तराखंड बीजेपी में संग्राम, विधायकों ने लगाए चुनाव में भितरघात के आरोप
- उत्तराखंड
- |
- 17 Feb, 2022
उत्तराखंड बीजेपी में चल रहे घमासान से साफ पता चलता है कि चुनाव के दौरान पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं रहा और इसका असर चुनाव नतीजों पर भी हो सकता है।

इन विधायकों में चंपावत से कैलाश गहतोड़ी और काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा शामिल हैं। बीजेपी ने इस चुनाव में चीमा के बेटे को चुनाव मैदान में उतारा था। हरभजन सिंह चीमा कई बार विधायक रह चुके हैं।
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद भी मदन कौशिक से नाराज हैं। इस मामले में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने राज्य में पार्टी के संगठन महामंत्री अजेय कुमार से रिपोर्ट मांग ली है।