उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को धामी मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। हरक सिंह रावत की बीजेपी से प्राथमिक सदस्यता भी 6 साल के लिए खत्म कर दी गई है।
मंत्रिमंडल से बर्खास्त हुए हरक सिंह, बोले- पूर्ण बहुमत से आ रही है कांग्रेस
- उत्तराखंड
- |
- 17 Jan, 2022
कहा जा रहा है कि हरक सिंह रावत के साथ पार्टी के कुछ और बड़े नेता और बीजेपी विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

कुछ दिन पहले भी हरक सिंह रावत के उत्तराखंड की धामी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की खबरों की वजह से काफी हंगामा हुआ था लेकिन पार्टी ने तब उन्हें मना लिया था।
हरक सिंह रावत के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपने अलावा अपनी बहू के लिए भी टिकट मांग रहे थे। इसके अलावा कुछ और समर्थकों को टिकट दिलाए जाने के लिए भी वह दबाव बना रहे थे।