सपा के जोरदार झटकों से बुरी तरह हिली उत्तर प्रदेश बीजेपी भी अब पलटवार करने जा रही है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है। सपा ने 3 कैबिनेट मंत्रियों और कई विधायकों को बीजेपी से तोड़कर चुनाव से ठीक पहले उसे बहुत नुकसान पहुंचाया था। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा यादव ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से 33000 वोटों के अंतर से हार गई थीं।
बीजेपी में शामिल हो सकती हैं मुलायम की बहू अपर्णा यादव
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Jan, 2022
ऐसी चर्चा है कि बीजेपी अपर्णा यादव को चुनाव में टिकट दे सकती है और इसी शर्त पर वह पार्टी में आने को तैयार हुई हैं।
