हाथरस गैंगरेप के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर किया है। राज्य सरकार ने इसमें कहा है कि वह शीर्ष अदालत की निगरानी में इस मामले की सीबीआई जांच चाहती है। राज्य सरकार ने यह भी कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थों के कारण इस मामले की जांच में देरी करने की कोशिश कर रहे हैं।
हाथरस मामला भयावह: सुप्रीम कोर्ट; यूपी सरकार ने कहा- निगरानी में हो सीबीआई जांच
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 Oct, 2020
यूपी सरकार ने कहा है कि वह शीर्ष अदालत की निगरानी में हाथरस मामले की सीबीआई जांच चाहती है।

सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि हाथरस का मामला भयावह और हैरान करने वाला है। अदालत इस मामले में दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें इसकी जांच सीबीआई या एसआईटी से कराने की मांग की गई थी।