राज्य में लोकसभा चुनाव में हार के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा इकाई की पहली बड़ी बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि "अति आत्मविश्वास" ने इस साल के चुनावों में भाजपा की उम्मीदों को नुकसान पहुंचाया है। लखनऊ में भाजपा की उत्तर प्रदेश कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए, आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा पिछले चुनावों के अपने वोट शेयर को बनाए रखने में कामयाब रही, लेकिन "वोटों का ट्रांसफर" हुआ, और अब "पराजित" विपक्ष फिर से "उछल-कूद" रहा है। हालांकि एक दिन पहले ही 7 राज्यों में 13 विधानसभा सीटों में से विपक्ष ने 10 सीटें जीती हैं, इसके बावजूद योगी विपक्ष को पराजित बता रहे हैं।
अति आत्मविश्वास ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेरा: योगी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
भाजपा की लखनऊ बैठक में रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अति आत्मविश्वास से पार्टी यूपी में हारी। यूपी में भाजपा लोकसभा चुनाव में 33 सीटें ही पा सकी और 2014, 2019 के मुकाबले उसका बहुत खराब प्रदर्शन रहा। लेकिन जब हार की जिम्मेदारी लेने की बात आ रही है तो सबकुछ योगी पर थोपा जा रहा है। योगी विभिन्न मंचों से अपना जवाब देते रहते हैं।
