उत्तर प्रदेश के चुनाव में 'जिन्ना' को बार-बार लाने की कोशिश क्यों हो रही है? इसका जवाब जो भी हो, लेकिन इस पर बीजेपी के ही नेताओं की विरोधाभासी राय है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन पहले ही कहा था कि भाजपा जिन्ना नहीं, गन्ने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। लेकिन राजनाथ की इस सलाह को दरकिनार कर योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को फिर से 'जिन्ना' का राग छेड़ दिया।