समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों नेताओं ने गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने की अपील आम जनता से की। उन्होंने कहा कि गठबंधन की ओर से जो भी वादे किए गए हैं उन्हें सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा।
अखिलेश-जयंत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- बीजेपी का सफाया करेगा गठबंधन
- उत्तर प्रदेश
- |
- 28 Jan, 2022
अखिलेश ने वादों को दोहराते हुए कहा कि सत्ता में आने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त देंगे और किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए इंतजार ना करना पड़े, इसका इंतजाम भी उनकी सरकार करेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, महेंद्र सिंह टिकैत, मुलायम सिंह यादव और अजीत सिंह ने अपने वक्त में सरकारों को जगाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का यह चुनाव किसान और नौजवान के भविष्य का है और व्यापार कारोबार को आगे बढ़ाने के साथ ही चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने का भी है।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की सरकारों ने जो भी वादे किसानों से किए थे वे पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि किसानों ने सरकार को कृषि कानून वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया।