राम मंदिर उद्घाटन से पहले ही विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) आगामी लोकसभा चुनावों के लिए माहौल गरमाना शुरू कर देगी। जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित अयोध्या में रामजन्म भूमि पर बन रहे मंदिर के उद्घाटन के पहले विहिप की योजना देश भर में लोगों का इससे जोड़ने या हलचल पैदा करने की है। लोकसभा चुनावों के ठीक पहले शुरू किए जा रहे विहिप के इन अभियानों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की भी भरपूर भागीदारी रहेगी।
राम मंदिर उद्घाटन से पहले माहौल बनाएगी विहिप, बजरंग दल की शौर्य यात्रा
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 12 Sep, 2023

क्या लोकसभा चुनाव से पहले विश्व हिंदू परिषद यानी वीएचपी और बजरंग दल तैयारी में जुट गए हैं? आखिर राम मंदिर के उद्घाटन से पहले जबर्दस्त तैयारी क्यों?
जहाँ जनवरी में मकर संक्रांति से लेकर फरवरी के दूसरे सप्ताह तक महीने भर उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा समारोह चलता रहेगा वहीं उससे पहले संतों, महात्माओं, झांकियों व शोभायात्राओं के जरिए एक बार फिर मंदिर आंदोलन जैसा उत्साह पैदा करने की कोशिश की जाएगी। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विहिप देश भर के पांच लाख गांवों में लाइव प्रसारण करेगी। इसके अलावा महीने भर तक चलने वाले समारोह के दौरान अयोध्या में 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद लगाई जा रही है।