राम मंदिर उद्घाटन से पहले ही विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) आगामी लोकसभा चुनावों के लिए माहौल गरमाना शुरू कर देगी। जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित अयोध्या में रामजन्म भूमि पर बन रहे मंदिर के उद्घाटन के पहले विहिप की योजना देश भर में लोगों का इससे जोड़ने या हलचल पैदा करने की है। लोकसभा चुनावों के ठीक पहले शुरू किए जा रहे विहिप के इन अभियानों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की भी भरपूर भागीदारी रहेगी।