लंबी जिद्दोजहद और अगर-मगर के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिल कर चुनाव लड़ने का फ़ैसला कर लिया है। दोनों के बीच मोटे तौर पर सीटों का बंटवारा भी हो गया है। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के लिए 17 लोकसभा सीटें छोड़ने पर सहमति जता दी है। मंगलवार देर रात तक कांग्रेस के बड़े नेताओं और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बाद हुई कई दौर की बातचीत के बात बुधवार सुबह सीट शेयरिंग को लेकर मोटे तौर पर सहमति बन गयी। दो सीटों को लेकर सपा और कांग्रेस में बातचीत चल रही है और माना जा रहा है कि इनमें से भी एक-एक सीट पर दोनों पार्टियाँ तैयार हो जाएंगी।