उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित अत्याचार का एक घिनौना मामला सामने आया है। इसमें कुछ युवक दलित युवक की पिटाई करते नज़र आते हैं और उसे पैर चाटने पर मजबूर करते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। वैसे, देश में ऐसी जाति आधारित हिंसा के मामले जब तब आते रहे हैं। इसमें वैसे मामले भी शामिल हैं जिनमें दलितों को शादी के दौरान घोड़े पर बैठने या मूँछ रखने पर उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है।
मजदूरी के पैसे मांगने गए दलित किशोर को पीटा, पैर चटवाए
- उत्तर प्रदेश
- |
- 19 Apr, 2022
क्या दलितों का उत्पीड़न अभी भी यूपी सहित किसी भी राज्य में नहीं रुका है? आख़िर दलित होने की वजह से पैर चाटने के लिए मजबूर करने जैसा घिनौना काम कौन करवा सकता है?

राय बरेली के इस ताज़ा मामले में एक रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा है कि 7 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि पीड़ित किशोर की माँ ने आरोपियों में से एक के घर मजदूरी की थी और किशोर उस मजदूरी के पैसे मांगता था।