सुल्तानपुर ज्वेलरी स्टोर डकैती मामले के दूसरे आरोपी को सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मुठभेड़ में उन्नाव में मार गिराया गया।
यह मुठभेड़ उन्नाव जिले के अचलगंज इलाके में हुई। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। घायल की पहचान अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जानापुर गांव निवासी धर्मराज सिंह के पुत्र अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है। घायल अनुज प्रताप सिंह को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां ले जाने पर उसकी मौत हो गई।
यूपीः एक और एनकाउंटर पर विवाद, पिता ने कहा- ये मुठभेड़ 'मंगेश यादव' का काउंटर है
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
सुल्तानपुर कांड के मामले में एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह का सोमवार को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया। इससे पहले इसी मामले में आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर किया गया था। जिसकी वजह से योगी आदित्यनाथ की सरकार विवादों में घिर गई थी। लेकिन इस बार एक ठाकुर (क्षत्रिय) का एनकाउंटर किया गया और यह घटना भी विवाद में आ गई है। मारे गए युवक के पिता ने कहा कि अखिलेश को अब चैन आ गया होगा। सपा ने कहा कि पहले वाले एनकाउंटर को दबाने के लिए क्षत्रिय युवक का एनकाउंटर किया गया है।
