सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में सीएए विरोध मामले में संपत्ति जब्त करने की कार्रर्वाई पर योगी सरकार को लगायी गयी फटकार की खबर शनिवार के हिन्दी अखबारों में दरकिनार कर दी गयी है जबकि हिजाब मामले की सुनवाई की खबर को प्रमुखता से छापा गया है।
योगी सरकार को सुप्रीम फटकार, अखबारों ने किया दरकिनार
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 12 Feb, 2022

सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों से सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की वसूली के मामले में योगी सरकार को लगी फटकार पर देश के बड़े अखबार आखिर नरम क्यों पड़ गए?
दिल्ली से निकलने वाले एक राष्ट्रीय दैनिक ने अपने लखनऊ संस्करण में 15 नंबर पेज पर दो विज्ञापनों के बीच तीन कालम में योगी सरकार को लगी फटकार की खबर - ’यूपी सरकार वसूली नोटिस वापस ले’ हेडइलान के साथ छापी है।
इस अखबार में शनिवार को दो फ्रंट पेज छपे हैं। पहले पेज की छह कालम की लीड है- यूपी को दंगों से बचाना हैः मोदी। इसके अलावा अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बयान भी इसके साथ छापे गये हैं। इस पेज पर दो कालम में अखिलेश के बयान को जगह दी गयी है। इसके दूसरे फ्रंट पेज की लीड है- ‘हिजाब विवाद देश भर में न फैलाएंः सुप्रीम कोर्ट।
इस अखबार में शनिवार को दो फ्रंट पेज छपे हैं। पहले पेज की छह कालम की लीड है- यूपी को दंगों से बचाना हैः मोदी। इसके अलावा अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बयान भी इसके साथ छापे गये हैं। इस पेज पर दो कालम में अखिलेश के बयान को जगह दी गयी है। इसके दूसरे फ्रंट पेज की लीड है- ‘हिजाब विवाद देश भर में न फैलाएंः सुप्रीम कोर्ट।