संभल में मुसलमानों पर कथित पुलिस फायरिंग से ध्यान भटकाने के लिए यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा ने हिंसक घटना को जातिगत कोण दे दिया है। रविवार 24 नवंबर को हुई इस हिंसा में पांच लोगों की जान चली गई और सैकड़ों मुस्लिम गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस और उसके प्रशासन को दोषमुक्त करते हुए और पूरी तरह से मुस्लिम समुदाय पर दोष मढ़ते हुए, भाजपा ने उस हिंसा को दो मुस्लिम समुदायों, तुर्क और पठान के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता के रूप में पेश करने की कोशिश की है।