समाजवादी पार्टी ने यूपी में पिछली कई चुनावी असफलताओं का सामना करने के बाद, बीजेपी स्टाइल में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी स्टाइल तैयारी का मतलब है बूथ स्तर तक नेताओं की जिम्मेदारी सौंपना, क्षेत्रों को बांटकर पदाधिकारियों को काम सौंपना। यह अलग बात है कि कई बार बीजेपी स्टाइल वाले पन्ना प्रमुखों की सारी कवायद धरी रह जाती है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में तो बीजेपी ने हजारों बीजेपी नेताओं की ड्यूटी कर्नाटक में बूथ के हिसाब से लगाई थी, लेकिन मतदान वाले दिन 10 मई को बीजेपी का बस्ता संभालने वाले भी नहीं मिल रहे थे।
सपा 'होश' में आई, बीजेपी स्टाइल में लोकसभा चुनाव की तैयारी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी में समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी भाजपा शैली में शुरू कर दी है। पार्टी पिछले एक साल में कई स्तर के चुनाव हार चुकी है और उसे अब समझ में आ गया है कि बिना कैडर के पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती। क्या है उसकी तैयारी जानिएः
