समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित उनके आवास पर करणी सेना ने बुधवार को हमला कर दिया। उन लोगों ने सांसद के घर के गेट को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। वहां खड़ी गाड़ियों तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं, उन्होंने खिड़कियों और दरवाजों पर पथराव भी किया, जिससे घर को काफी नुकसान हुआ।