समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित उनके आवास पर करणी सेना ने बुधवार को हमला कर दिया। उन लोगों ने सांसद के घर के गेट को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। वहां खड़ी गाड़ियों तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं, उन्होंने खिड़कियों और दरवाजों पर पथराव भी किया, जिससे घर को काफी नुकसान हुआ।
सपा के दलित सांसद रामजी लाल के घर पर करणी सेना का हमला क्यों?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 26 Mar, 2025
सपा सांसद रामजी लाल के घर पर करणी सेना ने हमला किया। इस हिंसा की वजह बना राणा सांगा का बयान, जिसने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। जानें पूरी ख़बर।

वजह? यही कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर वह टिप्पणी की थी जिससे कुछ इतिहासकार भी सहमति रखते हैं। रामजी लाल सुमन ने आरोप लगाया था कि राणा सांगा ने लोधी राजाओं को हराने के लिए बाबर को भारत बुलाया था। इस टिप्पणी के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। रामजी लाल सुमन के बयान देते ही राजस्थान के कई नेता नाराज़ हो गये। सियासी चालें तेज़ हो गईं। गौरतलब है राजपूत समुदाय राणा सांगा और उनके पोते महाराणा प्रताप को अपना आदर्श मानता रहा है।