लखनऊ में एनआरआई कारोबारी युसुफ अली के लुलू मॉल में बीते बुधवार को नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ और उसके बाद कई हिन्दूवादी संगठनों ने यहां हनुमान चालीसा, रुद्राभिषेक से लेकर सुंदर कांड के पाठ का एलान कर दिया। सरकार की लाख सख्ती के बाद भी दो युवकों ने तो मॉल में बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ डाली।
लुलू मॉल: नमाज़ व हनुमान चालीसा साजिश तो नहीं?, योगी सरकार सख्त
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 19 Jul, 2022

क्या लुलू मॉल को फ्लॉप करने और इसे विवादास्पद बनाने के लिए कोई साजिश रची गई है? अफसरों व मुख्यमंत्री ने भी इस ओर इशारा किया है।
वैश्विक निवेश सम्मेलन आयोजित कर 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने में जुटी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन घटनाओं को लेकर असहज हो गयी है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब तक दो बयान जारी कर इन घटनाओं को बड़ी साजिश करार देते हुए सख्त कारवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
मंगलवार को भी मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मॉल में हुई घटना बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है और ऐसा करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।