उत्तर प्रदेश में गुरुवार तड़के अफसरशाही के सबसे बड़े फेरबदल को अंजाम दिया गया है। प्रदेश के मुखिया योगी के खासुलखास ताकतवर अफसर अवनीश अवस्थी के रिटारमेंट के महज कुछ ही घंटों के भीतर हुए इस उलटफेर को बीते कुछ सालों में सबसे बड़ा कहा जा सकता है।