केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी जेल में बंद अपने बेटे पर एक सवाल से आज बौखला गए। उन्होंने पत्रकारों को गाली दी। उन्होंने कह दिया- 'कैमरा बंद कर बे'। उनकी यह बौखलाहट तब आई है जब उनको मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने का लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। यूपी के लखीमपुर खीरी में उनके बेटे पर किसानों को गाड़ी से रौंदने का आरोप है। इसकी जाँच के लिए गठित एसआईटी ने कहा है कि किसानों की हत्या सोची-समझी साज़िश है। इसके बाद से संसद में अजय मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त करने के लिए लगातार हंगामा हो रहा है।
जेल में बंद बेटे पर सवाल से अजय मिश्रा क्यों बौखलाए, पत्रकारों को गाली दी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Dec, 2021
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी आख़िर पत्रकारों पर क्यों बौखला गए? लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने के मामले में फँसे उनके बेटे को लेकर क्या उनपर दबाव है?

ऐसे ही दबाव के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मीडियाकर्मियों पर भड़कते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में अजय मिश्रा को झपटते और मीडिया को गालियाँ देते हुए दिखाई दे रहे हैं।