आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को चित्रकूट में आयोजित हिंदू एकता महाकुंभ में कहा है कि संघ लोगों को जोड़ने का काम करेगा। संघ प्रमुख बीते कई सालों में कई बार जोड़ने और एकजुटता वाली बात को कह चुके हैं लेकिन सवाल यह है कि उनकी इन बातों का कोई असर आख़िर हिंदू संगठनों पर क्यों नहीं हो रहा है।
भागवत जी, आपकी 'जोड़ने' वाली बात को क्यों नहीं मान रहे हिंदू संगठन?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Dec, 2021
संघ प्रमुख बीते कई सालों में कई बार जोड़ने और एकजुटता वाली बात को कह चुके हैं लेकिन सवाल यह है कि उनकी इन बातों का कोई असर आख़िर हिंदू संगठनों पर क्यों नहीं हो रहा है।

आप पिछले 15 दिन में दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं की हरक़तें देख लीजिए। कर्नाटक से लेकर हरियाणा और मध्य प्रदेश तक, इन संगठनों से जुड़े लोग सिर्फ़ और सिर्फ़ तोड़ने के काम में लगे हुए हैं।
नमाज़ पर आपत्ति
गुड़गांव में प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई ज़मीनों पर नमाज़ पढ़ने में हिंदू संगठनों के लोगों को आपत्ति है। रोहतक में हिंदू संगठन के लोग धर्मांतरण का आरोप लगाकर एक चर्च में घुस गए, जिसे स्थानीय पुलिस ने पूरी तरह ग़लत बताया।