बीते कई दिनों से पूर्वांचल के बाहुबली और असरदार ब्राह्मण चेहरे हरिशंकर तिवारी के परिवार के सदस्यों के समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चाओं के बीच बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इन्हें निष्कासित कर दिया है। हरिशंकर तिवारी के बेटे व गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से विधायक विनय शंकर तिवारी, बड़े बेटे व पूर्व सांसद कुशल शंकर तिवारी सहित भतीजे गणेश शंकर पांडे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।