बीते कई दिनों से पूर्वांचल के बाहुबली और असरदार ब्राह्मण चेहरे हरिशंकर तिवारी के परिवार के सदस्यों के समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चाओं के बीच बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इन्हें निष्कासित कर दिया है। हरिशंकर तिवारी के बेटे व गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से विधायक विनय शंकर तिवारी, बड़े बेटे व पूर्व सांसद कुशल शंकर तिवारी सहित भतीजे गणेश शंकर पांडे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
मायावती ने हरिशंकर तिवारी के बेटे सहित तीन को निकाला, सपा में जाने की चर्चा
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 7 Dec, 2021

मायावती ने कुछ और बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। रामअचल राजभर, लाल जी वर्मा सहित तमाम बड़े नेताओं के बाद बारी तिवारी परिवार के सदस्यों की है।
इन सभी के बीते दिनों सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलने व दलबदल की बातें सामने आयी थीं। तिवारी परिवार के बसपा से बाहर होने के बाद पार्टी की ब्राह्मणों को जोड़ने की मुहिम को बड़ा धक्का लगा है, वहीं सपा को पूर्वांचल में मुख्यमंत्री योगी के विरोध में एक बड़ा नाम मिल गया है।
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में हरिशंकर तिवारी का कुनबा सपा में दिखेगा और पूर्वांचल में प्रचार करेगा।