उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में ब्राह्मणों को रिझाने की हर दल में चली रही कवायद के बीच समाजवादी पार्टी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूर्वांचल में ब्राह्मण समाज के बड़े नेता माने जाने वाले पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के विधायक बेटे, पूर्व सांसद बड़े बेटे, भतीजे व पूर्व सभापति विधान परिषद सहित एक वर्तमान बीजेपी विधायक ने आज समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।
पूर्वांचल के ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी सपा में
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 12 Dec, 2021

आखिर बीएसपी के ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी ने पार्टी क्यों छोड़ी और क्यों समाजवादी पार्टी से जुड़ गए?
ब्राह्मण समाज के प्रति हो रहे कथित अत्याचारों व जाति विशेष को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए इन नेताओं ने सपा की अगली सरकार बनवाने के लिए काम करने की बात कही है।
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सभी दलों के बीच ब्राह्मणों को अपने पाले में लाने की होड़ चल रही है। सत्तारुढ़ बीजेपी से लेकर सपा व बहुजन समाज पार्टी अलग-अलग ब्राह्मण सम्मेलनों का आयोजन कर उन्हें अपनी ओर खींचने का दावा कर रही हैं।