औरैया हादसे में मारे गए प्रवासी मजदूरों में से एक अपने बेटे का शव लेने को औरैया पहुंचने के लिए उसके पिता को 19 हज़ार रुपये ख़र्च करने पड़े। मारे गए शख़्स का नाम नीतीश है और उसके पिता का नाम सुदामा यादव है। 43 साल के सुदामा यादव झारखंड के पलामू में खेत-मजदूर हैं।
औरैया हादसा: बेटे के शव के लिए 19 हज़ार रुपये ख़र्च कर यूपी पहुँचा मज़दूर पिता
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 18 May, 2020
औरैया हादसे में मारे गए प्रवासी मजदूरों में से एक अपने बेटे का शव लेने को औरैया पहुंचने के लिए उसके पिता को 19 हज़ार रुपये ख़र्च करने पड़े।

अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, सुदामा ने कहा कि उन्हें यह रकम औरैया तक उन्हें और उनके दामाद को पहुंचाने वाले कार ड्राइवर को चुकानी पड़ी।
औरैया हादसे में सुदामा को अपने सबसे बड़े बेटे 21 साल के नीतीश को खोना पड़ा है। इस हादसे में राजस्थान से घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के ट्रक की औरैया में शनिवार सुबह दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई थी। इसमें 24 मजदूरों की मौत हो गयी और 36 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।