राज्य में बेहतर क़ानून व्यवस्था होने के योगी सरकार के तमाम दावों के बीच उत्तर प्रदेश में बलात्कार, अपहरण, हत्या की वारदातों की बाढ़ आई हुई है। राज्य के लखीमपुर खीरी जिले में 18 साल की एक दलित लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसका गला रेत दिया गया। लड़की की लाश मंगलवार सुबह उसके गांव के एक तालाब में मिली और यह जगह उसके घर से महज 500 मीटर दूर है।
यूपी: एक और दलित लड़की रेप और मर्डर की शिकार, फ़ॉर्म भरने के लिए घर से निकली थी
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 26 Aug, 2020
राज्य में बेहतर क़ानून व्यवस्था होने के योगी सरकार के तमाम दावों के बीच उत्तर प्रदेश में बलात्कार, अपहरण, हत्या की वारदातों की बाढ़ आई हुई है।

इस घटना से ये पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। लड़की अपनी नौंवी क्लास की मार्कशीट, आधार कार्ड और 200 रुपये लेकर ऑनलाइन स्कॉलरशिप का फ़ॉर्म भरने निकली थी। लेकिन उसे और परिजनों को नहीं पता था कि वह अब जिंदा घर नहीं लौटेगी।
लड़की का गला किसी तेज धारदार हथियार से रेता गया था और उसके बाएं पाव को जानवरों ने खा लिया था। उसकी लाश के पास ही उसकी मार्कशीट और मोबाइल फ़ोन भी पड़ा था। एसपी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि लड़की के साथ बलात्कार होने की पुष्टि हुई है और पुलिस ने हत्यारों की तलाश में तीन टीमों को लगा दिया है।