यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार शाम को अप्रत्याशित ढंग से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के सभी मंत्रियों को राजभवन में बुलाकर अलग-अलग बात की। राज्यपाल आमतौर पर इस तरह कैबिनेट के सारे मंत्रियों से अकेले में अलग-अलग बात नहीं करते। यूपी में यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब राज्य में तीन मंत्रियों की नाराजगी योगी के खिलाफ खुलकर सामने आ चुकी है। इससे संकेत यह मिल रहा है कि बीजेपी के अंदर यूपी को लेकर कुछ न कुछ चल रहा है।